संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)-2025 की सीट आवंटन काउन्सिलिंग प्रक्रिया

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)-2025 की परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को संस्था व पाठ्यक्रम का आवंटन उनकी मेरिट, उनके द्वारा दिये गये विकल्पों व आरक्षण के अनुसार आनलाइन काउन्सिलिंग वेबसाइट (https://jeecup.admissions.nic.in) के माध्यम से किया जायेगा।

अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आई०डी०, पासवर्ड तथा मोबाइल न० को पूरी काउन्सिलिंग अवधि में क्रियाशील रखें। सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं एवं ओ०टी०पी० मोबाइल न० पर प्रेषित होगी।

काउन्सिलिंग प्रक्रिया का अवलोकन

काउन्सिलिंग के लिए अभ्यर्थियों हेतु सामान्य निर्देश

1. काउन्सिलिंग शिड्यूल:

सभी प्रक्रियाएं दिये गये काउन्सिलिंग शिड्यूल के अनुसार सम्पादित होंगी। शिड्यूल https://jeecup.admissions.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रक्रियाओं हेतु निर्धारित तिथि एवं समय का विशेष ध्यान रखें।

2. काउन्सिलिंग चरण:

काउन्सिलिंग प्रक्रिया विभिन्न 5 चरणों में ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। कोई भी चरण ऑफलाइन नहीं होगा।

3. आवश्यक प्रमाण-पत्र:

काउन्सिलिंग के समय न्यूनतम शैक्षिक अर्हता का प्रमाण-पत्र, वैध आरक्षण प्रमाण-पत्र (EWS/OBC/SC/ST) एवं आरक्षण उपवर्ग प्रमाण-पत्र (दिव्यांग/सैनिक आश्रित/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित) नवीनतम मूलरूप में उपलब्ध हों। डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में मूल प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी।

4. सीट एक्सेप्टेंस शुल्क:

रू0 3250/- (जिसमें रू० 3000/- शिक्षण शुल्क में समायोजित किया जायेगा तथा 250/- काउन्सिलिंग शुल्क के रूप में देय होगा) अभ्यर्थियों के लॉगिन में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही जमा होगा।

5. डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन केंद्र:

रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी द्वारा किसी भी जनपद के एक सहायता केन्द्र को डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के लिए चुना जायेगा। अभिलेख सत्यापन के अतिरिक्त अन्य सभी काउन्सिलिंग सम्बन्धी कार्य अभ्यर्थी कहीं से भी कम्प्यूटर / टैब/स्मार्ट फोन का उपयोग कर पूर्ण कर सकता है।

6. रजिस्ट्रेशन, विकल्प चयन एवं शुल्क भुगतान:

सीट एक्सेप्टेंस शुल्क रू0 3250/- नेट बैकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से जमा करनी होगी। काउन्सिलिंग फीस किसी भी दशा में वापस अथवा हस्तान्तरित नहीं की जायेगी।

7. च्वाइस फिलिंग:

अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग (संस्था एवं पाठ्यक्रम विकल्पों का चयन) का कार्य लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड की सहायता से करेंगे। प्रत्येक चरण में असीमित विकल्प भरने की सुविधा होगी। विकल्प भरने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा विकल्पों की सूची को अपने पासवर्ड द्वारा लॉक किया जायेगा।

8. सीट आवंटन:

प्रत्येक चरण में निर्धारित तिथि को सीट आवंटन होगा। अभ्यर्थियों का आवंटन मेरिट, संस्था व पाठ्यक्रमों के विकल्पों, आरक्षण तथा सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा। सीट आवंटन के पश्चात अभ्यर्थी की लॉगिन आई०डी० पर उसका आवंटन-पत्र उपलब्ध होगा।

9. Freeze अथवा Float विकल्प:

प्रथम एवं द्वितीय चरण में सीट आवंटन प्राप्त होने पर अभ्यर्थी को अपने लॉगिन से Freeze अथवा Float का विकल्प चुनना होगा।

  • Freeze विकल्प: जो अभ्यर्थी आवंटित संस्था / पाठ्यक्रम में अध्ययन के इच्छुक हों उन्हें Freeze विकल्प का चयन करना होगा और सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा कर अभिलेख सत्यापन कराना होगा।
  • Float विकल्प: सीट आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी यदि आवंटित संस्था अथवा पाठ्यक्रम में सुधार के इच्छुक हैं तो उन्हें Float विकल्प का चयन करना होगा और निर्धारित सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करना होगा।

10. विकल्प चयन की अनिवार्यता:

प्रथम एवं द्वितीय चरण के सीट आवंटन के पश्चात अभ्यर्थी को अपने लॉगिन से Freeze अथवा Float का विकल्प चुनना अनिवार्य होगा। विकल्प का चयन न करने वाले या शुल्क न जमा करने वाले अभ्यर्थी तृतीय चरण तक के लिए प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।

काउन्सिलिंग प्रक्रिया के चरण

प्रथम चरण से तृतीय चरण तक:

केवल उत्तर प्रदेश की अर्हता रखने वाले, संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। अभ्यर्थी विगत वर्ष की कटआफ का अध्ययन कर संस्था एवं पाठ्यक्रम का चयन करें।

चतुर्थ चरण एवं पंचम चरण तक:

संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण (तृतीय चरण तक जिनका प्रवेश न हुआ हो) तथा उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर (Other State) के सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। इन दोनों चरणों में अभ्यर्थी असीमित विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटन के पश्चात निर्धारित शुल्क जमा कर अभिलेख सत्यापन अनिवार्य है।

पंचम चरण के आवंटन के पश्चात सभी अभ्यर्थी स्वतः Freeze हो जायेंगे तथा उन्हें सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा कर अभिलेख सत्यापन कराना होगा।

डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन

प्रथम चरण से पंचम चरण तक अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के पश्चात अभिलेखों के सत्यापन के लिए उनके द्वारा प्रदेश में स्थापित किसी भी सहायता केन्द्रों पर निर्धारित अवधि में स्वयं सभी मूल अभिलेखों तथा इसकी स्वःप्रमाणित छायाप्रति तथा दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना होगा।

प्रमाण-पत्रों में कमी पाए जाने पर नियम:

महत्वपूर्ण: सामान्य वर्ग से आरक्षण वर्ग में परिवर्तन नहीं हो सकेगा। अनारक्षित उपवर्ग से आरक्षित उपवर्ग में परिवर्तन नहीं हो सकेगा। अभ्यर्थी के जेण्डर में कोई भी परिवर्तन किया जा सकेगा। अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य में परिवर्तन नहीं हो सकेगा।

प्रवेश शुल्क

सीट आवंटन एवं विकल्प चयन के पश्चात अभ्यर्थी निर्धारित सीट एक्सेप्टेंस शुल्क रू0 3250/- (जिसमें रू० 3000/- शिक्षण शुल्क में समायोजित किया जायेगा तथा 250/- काउन्सिलिंग शुल्क के रूप में देय होगा) ऑनलाइन माध्यम से जमा करेंगे। अभिलेख परीक्षण के पश्चात अवशेष शुल्क आवंटित संस्था में उपस्थित होकर जमा करना होगा।

विभिन्न संस्थाओं हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण उ०प्र० प्रवेश एवं फीस नियमन समिति की वेबसाइट www.afrcup2018.in पर एवं विवरण-पुस्तिका-2025 (Information Bulletin-2025) में प्रदर्शित है।

यदि किसी संस्था द्वारा सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त किसी धनराशि की मांग की जाती है तो अभ्यर्थी राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्था में स्थापित सहायता केन्द्र अथवा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के लखनऊ स्थित कार्यालय में लिखित शिकायत कर सकते हैं।

प्रोवीजनल एडमिशन लेटर

शुल्क जमा करने के पश्चात अपना प्रोवीजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पूर्णतया अस्थायी है। प्रवेशित संस्था में अभ्यर्थी निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व उपस्थित होंगे। संस्था में मूल अभिलेखों की पुनः जांच होगी। यदि कोई अभ्यर्थी अपात्र पाया जाता है तो संस्था में उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।

काउन्सिलिंग प्रक्रिया से वापसी (Withdrawal)

यदि कोई अभ्यर्थी वर्ष-2025-26 में प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है तो अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के अन्तिम चरण से पूर्व के चरण तक आवंटित सीट को खाली करते हुए जमा किया गया सीट एक्सेप्टेंस शुल्क रू0 3000/- वापस ले सकता है। इस विकल्प का चयन करने के उपरान्त अभ्यर्थी इस शैक्षिक सत्र में सभी पाठ्यक्रम ग्रुपों में प्रवेश लेने से पूर्णतया वंचित होगा एवं किसी भी दशा में काउन्सिलिंग प्रक्रिया में पुनः सम्मिलित नहीं हो सकेगा।

अभ्यर्थियों हेतु विशेष निर्देश:

सीट आवंटन के पश्चात यदि अभ्यर्थी सीट एक्सेप्टेंस शुल्क रू0 3250/- ससमय नहीं जमा करता है तो उसे आवंटित सीट निरस्त हो जायेगी। अतः अभ्यर्थियों को यह विशेष निर्देश दिये जाते हैं कि वह अपने विकल्प सावधानीपूर्वक भरें और निर्धारित समय पर अभिलेख सत्यापित करवा लें तथा आवंटित संस्था में उपस्थित होकर अवशेष प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश की कार्यवाही ससमय पूर्ण कर लें।

संपर्क करें

संस्थाओं में उपलब्ध छात्रावास एवं संस्था सम्बन्धी विभिन्न विवरणों हेतु कृपया सम्बन्धित संस्था की वेबसाइट का अवलोकन कर सम्बन्धित संस्था में सम्पर्क करें।

अभ्यर्थी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु निम्नानुसार सम्पर्क कर सकते हैं:

दूरभाष:

0522-2630667, 2630106, 2630695, 2636589

ईमेल:

jeecuphelp@gmail.com